‘सीडी में छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री’: कांग्रेस
नई दिल्ली: सेक्स सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्माती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि सीडी में छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री नजर आ रहे हैं. जबकि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
बता दें कि कुछ देर पहले ही वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को पुलिस ने उनके गाजियाबाद स्थित निवास से गिरफ्तार किया है. विनोद पर छत्तीसगढ़ के एक कद्दावर मंत्री के कथित सेक्स स्कैंडल की सीडी रखने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्रकार वर्मा के निवास से 500 से ज्यादा सीडी, पेन ड्राइव, दस्तावेज व दो लाख रुपए का पैकेट भी बरामद किया गया है.
गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानि रात करीब तीन बजे छत्तीसगढ़ व गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
बताया जाता है कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के करीबी रिश्तेदार हैं. इसके अलावा वे भूपेश के मीडिया सलाहकार भी माने जाते हैं.
गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. भूपेश ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी देश के चौथे स्तंभ पर हमला है. भूपेश ने कहा कि सीडी में प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री नजर आ रहे हैं. यह सीडी उनके पास भी है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता संदिग्ध होने के कारण उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया.
इधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि विनोद वर्मा का कांग्रेस से क्या संबंध है, इस बात का खुलासा PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल करें. श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भाजपा को ऐसी फर्जी सीडी से कोई फर्क नहीं पड़ता और पार्टी हर जांच के लिए तैयार है.