CM योगी के आगरा दौरे से पहले प्रशासन ने लोगों को किया घर में कैद
आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे से पहले कच्छ्पुरा गांव में जिला प्रशासन की हिटलरशाही देखने को मिली है. जिलाधिकारी ने सीएम के दौरे के मद्देनजर इस गांव के लोगों को जिनमें बूढ़े और बच्चे शामिल हैं, उन्हें उनके ही घरों में कैद कर दिया है. हद तो तब हो गई जब जिला प्रशासन ने बच्चों की फरियाद तक नहीं सुनीं. लोग सुबह 6 बजे से ही घरों में कैद हैं. बच्चों की हालत भी अब ख़राब हो रही है.
बता दें ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस गांव में सीएम योगी विकास की सौगात देने पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर गांव वालों में गजब का उत्साह था. लेकिन उनका उत्साह तब काफूर हो गया जब सीएम के कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर की परिधि में स्थित सभी घरों पर जिला प्रशासन ने बाहर से ताला लगाकर उन्हें अंदर ही कैद कर दिया. जिला प्रशासन इस कदम के पीछे सुरक्षा का हवाला दे रहा है.
जिला प्रशासन के इस कदम से एक बात तो साफ़ है कि वह सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाने में जुटा हुआ है. अगर प्रशासन चाहता तो इन्हें सुरक्षा में लेकर सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी जा सकती थी.