राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर बोले कमल हासन, ‘जगह-जगह न लें देशभक्ति का टेस्ट’
सिनेमाहॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने को लेकर बॉलीवुड कलाकार कमल हासन ने नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उन पर देशभक्ति दिखाने के लिए पर दबाव न बनाया जाए। न ही कहीं पर उनकी देशप्रेम से जुड़ी परीक्षा ली जाए। उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वह देश रोज आधी रात को अपना राष्ट्रगान बजाता है। मंगलवार को उन्होंने टि्वटर पर इस बाबत एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “सिंगापुर रोज आधी रात को अपने देश का राष्ट्रगान बजाता है। वैसे ही डीडी (दूरदर्शन) पर भी किया जा सकता है। यूं दबाव न डालें और जगह-जगह देशभक्ति की परीक्षा न लें।”