वनडे में क्लीन स्वीप कर पाकिस्तान ने श्रीलंका से लिया टेस्ट श्रृंखला की हार का बदला
शारजाह: पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया है | श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे में उस्मान खान शनवारी की 'धमाकेदार' गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका की टीम 103 रन बनाकर आउट हो गई और 104 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 20.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर पार कर लिया है जिसमें फखर ज़मान 48 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे जबकि इमाम उल 45 और फहीम अशरफ 5 रन के साथ नाबाद रहे।
श्रीलंका ने टॉस जीता और शारजाह के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मगर उस्मान खान शिनवारी ने केवल 21 गेंदों में श्रीलंका के पांच विकेट लेकर श्रीलंकन खेमे में तबाही मचा दी । श्री लंका के लिए तिषारा परेरा ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली| मैन ऑफ़ दि सीरीज़ रहे तेज़ गेंदबाज़ हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट हासिल किये |