झारखंड में अब भूख से रिक्शा चालक की मौत
नई दिल्ली: झारखंड के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची की भूख के कारण मौत होने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही मामला सामने आता दिख रहा है। झारखंड के धनबाद में एक रिक्शा चालक की मौत होने के बाद उसके परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत भूख के कारण हुई है, वहीं जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रिक्शा चालक पिछले महीने से ही बीमार था और बीमारी की वजह से ही उसकी मौत हुई है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास के राज में हाल ही में भूख की वजह से हुई मौत का यह दूसरा मामला है। 45 साल के रिक्शा चालक बैजनाथ रविदास की मौत शुक्रवार की शाम को उसके घर ताराबागन में हुई। बैजनाथ की पत्नी पार्वती देवी का कहना है कि उसके पति की मौत भूख की वजह से हुई है, क्योंकि उसने पिछले दो दिनों से खाना नहीं खाया था और परिवार के पास दवाइयां खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।