सिर्फ 14 महीनों में हसन अली बने वनडे के नंबर एक गेंदबाज
सिर्फ 14 महीनों में वनडे के नंबर एक गेंदबाज बनने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने इतिहास रच दिया है।आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 वनडे गेंदबाज बनने के बाद अब हसन अली ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में 3 विकेट हासिल किए। जिसके साथ ही उनके 25 मैचों में 54 विकेट हो गए। वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई तेज गेंदबाज 25 मैच में इतने विकेट नहीं ले सका है।
इससे पहले 25 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन थे जिन्हें हसन अली ने पछाड़ दिया है। वैसे 25 वनडे मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है जिन्होंने उस दौरान कुल 59 विकेट लिए थे।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हसन अली सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे और चौथे वनडे में उन्होंने नया कारनामा कर दिखाया है।
मौजूदा क्रिकेट सीजन की बात करें तो हसन अली सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। हसन अली 2017 में कुल 43 विकेट ले चुके हैं। अपने इसी धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में उन्हें नंबर 1 की कुर्सी मिली।
महान तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के बाद हसन अली दूसरे तेज गेंदबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे हैं।