आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे उतरेंगे लड़ाकू विमान, 24 तक आवागमन बन्द
लखनऊ: देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगामी 24 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के मद्देनजर शुक्रवार रात से इस पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। ये रोक 24 अक्टूबर को सुबह दस बजे से लड़ाकू विमान सुखाई, जगुआर और मिग के साथ ही एमआई-17 उतारे जाएंगे। इस सड़क पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैण्डिंग की जाएगी।
वहीं दिवाली की छुट्टी बिताकर यदि आप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से कानपुर तक जाने या फिर आने का प्लान कर रहे हैं, तो प्लान में थोड़ा बदलाव कर लीजिए। क्योंकि वायुसेना के अभ्यास के चलते आज रात से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद रहेगा। 21अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स का फ्लाइंग अभ्यास होगा। इसलिए इस दौरान कानपुर के अरौल इंटरचेंज से लखनऊ के बीच ट्रैफिक पूरा बंद रहेगा। करीब 60 किलोमीटर का रास्ता बंद होने के कारण एक्सप्रेस-वे से आने वाले मुसाफिरों को अधिक समय लग सकता है।
21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन और एयरफोर्स के मालवाहक विमान अभ्यास करेंगे। इस दौरान दिन में कई बार विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जाएगा। एयरफोर्स का यह फ्लाइंग अभ्यास उन्नाव की बांगरमऊ स्थित पट्टी पर होगा।