लखनऊ में लगेगा अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडों खिलाड़ियों का जमावड़ा, विभूतियों का होगा सम्मान
लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय ताइक्वांडों संघ) अपनी 41वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर संघ ताइक्वांडो से जुड़ी विभूतियों को ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से सम्मानित करेगा। गोतमीनगर होटल रेन्सेंस में 22 अक्टूबर 2017 को दिन में 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व ताइक्वांडो विभूतियों का जमावड़ा लगेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व माननीय खेल व युवा कल्याण मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री चेतन चौहान जी सुबह 11 बजे करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं ताइक्वांडो संघ के अघ्यक्ष श्री कलराज मिश्रा कार्यक्रम की अघ्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार), श्री बृजेश पाठक (माननीय कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार), श्री आशुतोष टंडन (माननीय कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार), श्री स्वतंत्र देव सिंह (माननीय कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार), श्री लल्लू सिंह (माननीय कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार) और उ0प्र0 ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास सहित अनेकों केंद्रीय व राज्य स्तर के खेल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चन्द्रा व बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ को भी सम्मान मिलेगा। इन कलाकारों के साथ सम्मान पाने वालों की सूची में आगरा के महन्त योगेश पुरी, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान व करिष्मा कपूर के बच्चों की ताइक्वांडो कोच किरन उपाध्याय भी उपस्थित रहेगी।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया अपनी प्रथम वर्षगांठ के मौक़े पर 1975 से 1985 के बीच अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं उसके उपरांत फिल्मी जगत, व्यापार, व्यावसायिक, राजनीतिक, चिकित्सक व प्रषासनिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भारतीय ताइक्वांडो संघ द्वारा ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम-इण्डिया 2017‘सम्मान दिया जायेगा।
इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष से पधारी 65 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।