युवराज के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का मामला
नई दिल्ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया गया है. युवराज की भाभी आकांक्षा शर्मा ने यह केस दर्ज कराया है. मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक, आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह मलिक ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने पति जोरावर सिंह, सास शबनम सिंह और देवर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.
स्वाति ने यह भी कहा कि युवराज की मां शबनम ने हाल ही में आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने शादी में दी गई ज्वैलरी और अन्य सामान वापस मांगे थे. युवराज के खिलाफ भी केस दर्ज किए जाने संबंधी सवाल पर आकांक्षा शर्मा की वकील ने कहा, “घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है. इसका मतलब मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न से भी है. युवराज पर भी ये बात लागू होती है क्योंकि जब आकांक्षा के साथ गलत हो रहा था, तब वे (युवराज सिंह) चुप रहे.”उन्होंने कहा कि जब आकांक्षा के पति और सास उस पर बच्चे के लिए दबाव बना रहे थे, तब युवराज ने भी हां में हां मिलाई. शबनम के बारे में उन्होंने बताया, “वह हमेशा हावी रहती हैं. जोरावर और युवराज की हर मामलों में दखल देती हैं. स्वाति के अनुसार, ‘आकांक्षा पर जब उसके पति और सास बच्चा पैदा करने के लिए जोर दे रहे थे तब युवराज ने अपने परिवार का साथ दिया था. स्वाति ने आरोप लगाया कि शबनम, जोरावर और आकांक्षा की जिंदगी में बहुत दखल देती थीं.