ताजमहल: जावेद अख्तर ने संगीत सोम को दी 6ठी कक्षा की किताब पढ़ने की सलाह
नई दिल्ली: दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने ‘इतिहास की अज्ञानता’ के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संगीत सोम की तीखी आलोचना की है। संगीत सोम ने विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को ‘भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा’ करार दिया था, जिस पर जावेद ने उन्हें आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में सोम को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह कहते हुए सुना जा रहा है कि ‘ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है, क्योंकि इसका निर्माण एक ऐसे शासक द्वारा किया गया है, जो हिंदुओं का नामोनिशान मिटाना चाहता था।’ इसकी प्रतिक्रिया में जावेद ने अपने एक ट्वीट में कहा, “इतिहास के प्रति संगीत सोम की अज्ञानता सच में आश्चर्यजनक हद तक विशाल (मान्युमेंटल) है। कृपया कोई उन्हें छठी कक्षा वाली इतिहास की किताब दे। इसमें साफ बताया गया है कि जहांगीर के युग के दौरान भारत आए डॉ. थोमस रोए ने लिखा था कि एक भारतीय की औसत जीवनशैली का स्तर एक अंग्रेज की जीवनशैली से बेहतर है।”