मुसलमानों की सुरक्षा के लिए राम मंदिर का निर्माण ज़रूरी : शिया वक्फ़ बोर्ड
लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया केंद्रीय वक्फ बोर्ड ने देश में एकता, मुसलमानों की सुरक्षा और भाईचारे को बरक़रार रखने के लिए अयोध्या में विवादास्पद बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर के निर्माण को ज़रुरी बताया है।
बोर्ड के चार बार से लगातार अध्यक्ष रहे वसीम रिजवी ने बाबरी मस्जिद पर अपने बोर्ड के मालिकाना हक का दावा भी किया है। उनका कहना था कि इस मस्जिद को बाबर की सेना के शिया कमांडर मीर बाकी ने निर्माण कराया था, इसलिए इस पर पहला हक शिया मुसलमानों का बनता है।
लेकिन देश में एकता, मुसलमानों की सुरक्षा तथा भाईचारा बनाए रखने के लिए शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनाना चाहता है। एक सवाल के जवाब में मिस्टर रिज़वी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी की सरकारों में उनका मुंह सरकारी कारणों से बंद था, लेकिन अब उन्हें बोलने की आज़ादी है। इसलिये उन्होंने देश के मुसलमानों की सुरक्षा, भाईचारा और देश में एकता के लिए बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मन्दिर के निर्माण की बात की।