सऊदी अरब और कुवैत के रिश्तों में खटास मिटाने की कोशिश
किंग सलमान ने क़ुवैत के अमीर से की मुलाकात
रियाद। सोमवार को सऊदी अरब के राजा सलमान और कुवैत के अमीर ने रियाध में मुलाक़ात की। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार राजा ने शेख सबा अल अहमद अल सबा के साथ दोनों देशों के बीच के रिश्ते और पारस्परिक हित के मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय विकास की चर्चा की।
इस मुलाक़ात के दौरान रियाद के राज्यपाल राजकुमार फैजल बिन बन्दर बिन अब्दुलअजीज, राजा के सलाहकार और राज्य मंत्री मंसूर बिन मिटेब बिन अब्दुलअजिज, नेशनल गार्ड के मंत्री राजकुमार मइटाब बिन अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजिज, इंटरियर मिनिस्टर प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सऊद बिन नाइफ बिन अब्दुलअजिज, गृह मंत्री, विभिन्न शाही और गैर शाही राजकुमार मौजूद रहे।
वहीं कुवैत की तरफ़ से प्रतिनिधिमंडल में कुवैत के राजदूत शेख शेमर थानेदार जाबीर अल अहमद अल सबा और अन्य अधिकारी मुलाक़ात में शामिल हुए।