मैं ताजमहल का नहीं, मुगलों का विरोधी हूं: संगीत सोम
मेरठ: यूपी के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी के विधायक संगीत सोम सिंह का ताजमहल को लेकर दिया गया विवादित बयान चर्चा में है. संगीत सोम ने इस पूरे प्रकरण में सफाई देते हुए कहा है, "मैं ताजमहल का विरोधी नहीं हूं बल्कि इसे बनाने वाले मुगलों का विरोधी हूं. उन्हें जिस तरह से इतिहास में चित्रित किया गया है, उसका मैं विरोध करता हूं." इस विवाद की शुरुआत संगीत सोम से हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर धब्बा है. आपको बता दें कि दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताज महल को पहले ही राज्य सरकार ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से बाहर कर चुकी है.
उन्होंने यह भी कहा था, “उत्तर प्रदेश में ऐसी एक निशानी, जिसे नहीं कहना चाहिए. बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा का ताज महल ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया. कैसा इतिहास, कहां का इतिहास, कौन सा इतिहास? क्या वह इतिहास कि ताजमहल बनाने वाले ने अपने बाप को कैद किया था? क्या वह इतिहास कि ताजमहल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान से सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था? ऐसे लोगों का नाम अगर आज भी इतिहास में होगा, तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि इतिहास बदला जाएगा.”