जर्मनी के गृह मंत्री ने मुसलमानों के छुट्टियों की मांग का किया समर्थन
बर्लिन: जर्मनी के गृह मंत्री थॉमस डी मैज़इएरे ने मुसलमानों की मांग को अपना समर्थन दिया है जिसमे वो लंबे समय से इस्लामिक त्योहार के लिए मांग कर रहे है। उन्हों ने कहा के देश मे जहां मुसलमानो की बड़ी संख्या रहती है वहाँ हम मुसलमानों की सार्वजानिक छुट्टियों पर चर्चा क्यों नहीं कर सकते?
ये बता धयान देनी वाली है कि जर्मनी की कुल आबादी 8 करोड़ 20 लाख है जिस मे करीब 50 लाख मुसलमान है। जर्मनी के गृह मंत्री थॉमस डी मैज़इएरे का कहना है कि जर्मनी के उन राज्यों मे जहां कैथॉलिक ईसाई बहुसंख्यक में रहते हैं वहां ईसाईयों की धार्मिक छुट्टियां होती है जबकि देश दूसरे भाग मे ऐसा नहीं है।
उनके इस बयान के साथ जर्मनी मे एक बार फिर से बड़ी बहस छिर गई है उन के बयान का समर्थन करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मार्टिन ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हूं और मेरा मानना है कि ये असानी से किया जा सकता है