नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगली दिवाली तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। उन्होंने पटना के बारतीय नृत्य कला मंदिर में आज (15 अक्टूबर) विराट हिन्दुस्तान संगम के कार्यक्रम में फिर से राम मंदिर और हिन्दुत्व का मुद्दा उठाया और कहा कि सिर्फ विकास से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। इसलिए चुनाव जीतने के लिए हिन्दू कार्ड भी जरूरी है। स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अगले साल दिवाली तक वहां भव्य राम मंदिर बनकर रहेगा।

स्वामी ने इस मौके पर बिहार के सीतामढ़ी में भी भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की भी घोषणा की और कहा कि माता सीता के बिना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकी मंदिर का निर्माण विराट हिन्दुस्तान संगम द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मंदिर एशिया का सर्वोत्तम मंदिर होगा। इसके अलावा सीतामढ़ी में ही जगत जननी विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी।