अंधी है कांग्रेस इसीलिए नहीं दिख रहा विकास : शिवराज
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विपक्षी पार्टी को ‘अंधी’ कहा। उन्होंने गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में गुजरात गौरव यात्रा में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के गृहराज्य में अपनी शैली के उलट कांग्रेस पर बिफरते हुए उन्होंने कहा कि ‘अंधी कांग्रेस को विकास नहीं दिखता।’ भाजपा के मध्यप्रदेश कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अंकलेश्वर की जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने अभूतपूर्व विकास किया है। घोटाले करने वाली कांग्रेस को विकास नहीं दिखेगा। विकास देखने के लिए आंखें चाहिए। अंधों को विकास नहीं दिखता, विकास देखने के लिए केवल आंख नहीं, बुद्धि भी चाहिए, सोच-समझ भी चाहिए।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गुजरात को बदनाम करने वालों और गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखाएं। गुजरात को बदनाम करने वालों को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान विकास के मॉडल की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘मोदीजी ने एक साथ इतने झूठ बोले कि राज्य में विकास पागल हो गया।’ पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, “राहुल इटली का चश्मा लगाते हैं, इसलिए उन्हें विकास नहीं दिखता।” इन दिनों ‘विकास पागल हो गया’ हैशटैग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड्र कर रहा है।