सरकार मदरसों के मामले में दखल न दे: महमूद मदनी
कानपुर: जमीयत उलेमा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने रविवार को कानपुर में मदरसा कॉन्फ्रेंस में कहा की सरकार मदरसों के मामले में दखल न दे। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर लगता है कि मदरसों में कोई कमी है तो वह हमें बताएं। कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा या फिर सरकार को समझाया जाएगा कि कोई कमी नहीं है।उन्होंने कहा मदरसों को झंडारोहण और राष्ट्रगान से कोई परहेज नहीं है।
मौलाना मदनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सब काम सरकार के इशारे पर नहीं हो रहा है। उन्होने कहा कि यह सब अफसरों के समझने पर किया जा रहा है, सरकार को समझना चाहिए इस भ्रम को दूर किया जाएगा। मदरसों की आंतरिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। मुसलमानों को या मदरसों को झंडारोहण करने और राष्ट्रगान गाने में कोई परहेज नहीं है इससे हमारी और हमारे मुल्क की इज्जत बढ़ाता है। इसे लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार को हमें बताने की जरूरत नहीं है।