गुजरात: सूरत में 50 और 200 रुपये के 47 लाख के नए नोट बरामद
सूरत: गुजरात के सूरत में पुलिस ने 50 और 200 रुपये के नए नोट की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इनसे 47 लाख के 200 रुपये के और 19 लाख के 50 रुपये के नोट बरामद हुए हैं.
इसके अलावा पुलिस ने 70 लाख के 10 और 20 रुपये के नोट जब्त किए है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को ही 200 रुपये के नोट जारी किए थे. रिजर्व बैंक ने 50 और 10 रुपये के भी नए नोट जारी किए हैं. अभी तक बाजार में पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं आए हैं. ऐसे में उक्त व्यक्तियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट कैसे पहुंचे, इसकी जांच हो रही है.
गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान भी कई जगहों से बड़ी मात्रा में दो हजार रुपये के नए नोट बरामद किए गए थे.