मुंबईकरों ने दिया प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश
स्वच्छ मुंबई, हरित मुंबई के बाद अब मुंबईकर स्वच्छ दीवाली, ईको दीवाली, हरित दीवाली मनाने का संदेश दे रहे हैं। महानगरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अंधेरी स्थित चांदीवली में नाहर अमृत शक्ति नगर के निवासियों ने प्रदूषण मुक्त, साइलेंस दीवाली और हरित दीवाली मनाने का संदेश दिया।
दरअसल, पूरे देश में इन दिनों हरित दीवाली मनाने की अपील की जा रही है। मुंबई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पटाखा की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में चांदीवली के नाहर अमृत शक्ति नगर के निवासियों ने हरित दीवाली मनाने का संदेश दिया। निवासियों ने दीप जलाकर मार्च पास्ट किया और हाथ में तख्ती लेकर हरित दीवाली मनाने का संदेश दिया। यहां के निवासी रूपल बोके का कहना है कि यह जागरूकता अभियान हम यहीं तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं, बल्कि पूरे शहर को जागरूक करके बेहतर कल के लिए हरित दीवाली की शुरुआत करना चाहते हैं। कुल मिलाकर रहिवासियों का मकसद है कि आज की नई पीढ़ी को प्रदूषण और स्वस्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।