योगी ने दिया बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के आदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने अभियान शुरू कर दिया है। दरअसल जिलों के SP ने राज्य में कानून व्यवस्था के बिगड़ने को लेकर घुसपैठियों को ज़िम्मेदार ठहराया था जो बंगलादेश से आते हैं।
इसको लेकर बुधवार को योगी सरकार की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने अवैध रूप से प्रदेश में रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के आदेश दिया। एडीजी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे गैर मुल्की नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उनके मुताबिक इस रोपैम की मदद से गैर कानूनी तरीके से प्रदेश में रह रहे बंगलादेशियों को निकाला जायेगा।
उनके मुताबिक गैर क़ानूनी बंगलादेशियों के साथ साथ गैर कानूनी तरीके से रह रहे सभी गैर मुल्की नागरिकों के दस्तावेजों की जाँच होगी। गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।