वीडियोकॉन ने लाॅन्च की आइकॉनिक टीवी की उत्कृष्ट शृंखला
उपभोक्ता उपकरण क्षेत्र की अग्रणी स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन ने त्योहारी मौसम शुरू होने से ठीक पहले आइकॉनिक इंजन के साथ टीवी की एक क्रांतिकारी श्रेणी पेश की है। भारत में अनुसंधानित व विकसित वीडियोकॉन का आयकॉनिक इंजन इंसानी आँखों द्वारा देखे जा सकने वाले 100 प्रतिशत’ तक रंग दिखा सकता है।
यह तकनीक आप तक इंसानी आँखों द्वारा देखे जा सकने वाले 100 प्रतिशत’ तक रंग अति उत्कृष्ट दृश्यों के साथ लाती है, जिससे छोटे से छोटा विवरण भी स्पष्ट दिखाई देता है और टीवी देखने का सजीव अहसास दिलाता है। प्राथमिक रंगों – लाल, नीला व हरा – को चमकदार, साफ व गहराई वाले दृश्य ज्यादा स्पष्टता व मुखरता से पेश करने के लिए बराबर परिवर्धित किया गया है। वीडियोकॉन द्वारा तैयार नवीनतम तकनीक एक दृश्य से दूसरे तक बिना किसी धुंधलाहट के सहज व तुरंत परिवर्तन को संभव बनाती है। यह तकनीक इतनी विकसित है कि टीवी देखना बिना आँखों पर जोर डाले एक आरामदेह व सुकूनदायक अहसास बन जाता है। कोई और टीवी ऐसे स्पष्ट व स्वस्थ प्रदर्शन का अनुभव नहीं देता।
आइकॉनिक इंजन तकनीक में ऐसी कई विशेषताएं हैं जो दर्शक के ऑडियो – वीडियो अनुभव को उसके लिविंग रूम में आराम से बैठे – बैठे ही एक विलक्षण अहसास में बदल देती हैं।
‘आयकॉनिक शेड्स‘ रंगों के हर शेड को भरपूर चमक व गहरे पिक्चर कंट्रास्ट के साथ सजीव बना देता है। ‘आइकॉनिक रेडियन्स‘ आम एलईडी टेलीविजन से 80 प्रतिशत ज्यादा चमकदार व आकर्षक तस्वीरें मुहैया कराती है। ‘आयकॉनिक वीडियो इंजन‘ से अनुकूलित स्किन टोन्स व पैनी और धुंधलाहट मुक्त तस्वीरें मिलती हैं। इसमें अन्तर्निहित 10 बिट आयकॉनिक वीडियो इंजन लो कलर सैचुरेशन बढ़ा देता है और इसकी अनूठी ऐल्गोरिदम गाओजिऐन, रंगों व अन्य आवाजों को खत्म कर प्रदर्शन व देखने के अनुभव को बेजोड़ बनाती है। यहां, काला अत्यधिक काला व सफेद अत्यधिक सफेद है जो स्क्रीन पर तस्वीर की गहराई को बढ़ा देता है।