राहुल बने PM तो 18 फीसद से ज़्यादा GST नहीं : राज बब्बर
बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सामान और सेवा कर (जीएसटी) की दुबारा समीक्षा की जाएगी और राहुल गांधी के प्रधान मंत्री बनने के बाद 18% से ज्यादा जीएसटी नहीं लगेगा। श्री बब्बर यहां इंदिरा गांधी जयंती के समारोह से ख़िताब कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपनी ताकत पहचानें और गुमराह करने वाले भाजपा नेताओं से मुकाबले के लिए तैयार रहें।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बलिदान को याद दिलाया और कहा कि गांधी के प्रधान मंत्री बनने के बाद जीएसटी की फिर से समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा युवाओं छोटे व्यवसायों और किसानों के हितों के मद्देनजर होगा। जीएसटी किसी भी कीमत पर 18% से अधिक नहीं होगा।
पार्टी के अंदर गुटबाजी को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के विचारों को समझें। पार्टी कार्यकर्ता केवल भाजपा की जड़ें कमजोर करने की सोचें। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ युवा को राष्ट्रवाद के नाम पर जहरीला कर गुमराह कर रहे हैं। पार्टी के लोगों को उन ज़हरीलों को बेनकाब करना चाहिए।