महाराष्ट्र: नांदेड़ में कांग्रेस की भारी जीत
नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ महानगर पालिका चुनाव के नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को सुबह 10 बजे वोटों की गिनती जारी है. म्युनिसिपल कारपोरेशन की 81 सीटों पर 11 अक्टूबर (बुधवार) को हुए मतदान में करीब 60 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. शाम 5.00 बजे तक 81 में से 73 के परिणाम आ चुके हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी को 66 सीटों पर, बीजेपी को 5, शिवसेना को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली है. उधर बाकी सीटों पर भी कांग्रेस और बीजेपी में लड़ाई चल रही है. उल्लेखनीय है कि एनसीपी और एआईएमआईएम को एक सीट नहीं मिली है. बाकी बची 8 सीटों में 7 पर कांग्रेस आगे है और एक पर बीजेपी आगे है.
साल 2012 में हुए चुनाव में भी कांग्रेस ने 81 सीटों में से 41 सीटें जीती थी जबकि शिवसेना ने 12 सीटें जीती थीं. वहीं एआईएमआईएम ने 11 सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी को महज दो सीटें से संतोष करना पड़ा था.
एक बार बीजेपी ने इस बार यहां पर जीत के लिए पूरा जोर लगाया है. खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यहा पर लोगों तक पहुंच बनाने के लिए रैलियां की. वैसे यह चुनाव सीएम के लिए नाक का सवाल है क्योंकि यह महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से लगा मराठवाड़ा का इलाका है और सीएम इस बार विदर्भ से बना है. अमूमन इससे पहले मराठवाड़ा का ही नेता सीएम बनता रहा है. नांदेड़ कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का इलाका है. उनके लिए यहां जीत दर्ज करना इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि उन्होंने यहीं से जीत हासिल कर संसद का सफर तय किया था. नांदेड़ के आंध्र प्रदेश से और खासतौर पर हैदराबाद से करीबी के चलते यहां पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी कुछ जोर रहा है.