जय शाह के खिलाफ SIT की जाँच की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन
लखनऊ: जय शाह के खिलाफ SIT की जाँच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया | इसी क्रम में लखनऊ के तमाम कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी पट्टिया को लेकर, नारे लगाते हुए GPO हजरतगंज पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा |
इस मौके पर जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा सबका साथ-सबका विकास की बात करनी वाली भाजपा सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है | नोटबंदी, जीएसटी एवं महगाई की मार से जनता का बुरा हाल है | देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है और ऐसे समय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह एक ही वर्ष में फर्जीवाड़ा करके 80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रहे है | जय शाह की संपति में हुई बेतहाशा वृधि की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए |
जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश के लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा बताया जाना चाहिए कि कैसे एक वर्ष में 50 हजार रुपये से 80 करोड़ कमाये जा सकते हैं |
अवध प्रान्त की संयोजिका ब्रिजकुमारी ने कहा कि जय शाह की कंपनी ने बड़े स्तर पर जनता की कमाई को लूटा गया है, जिसमें निश्चित रूप से सत्ता का दुरूपयोग हुआ है | कंपनी की जाँच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये |
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एस पी बागी, नीरज श्रीवास्तव, अनुज पाठक, के.के श्रीवास्तव, हुस्नआरा, शवीना सिद्दकी, विनोद कुमार, कमल किशोर, रामलाल, जावेद अली, वंशराज दुबे, तुषार श्रीवास्तव, आशुतोष, सईद सिद्दकी सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए |