UP: शामली में गैस रिसाव, 300 बच्चे बीमार, 30 की हालत नाज़ुक
शामली: गैस रिसाव की चपेट में आने यूपी के शामली में स्कूली 300 से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ गई है। स्कूल के पास ही एक सुगर मील है। बताया जा रहा है कि इसी प्लांट से किसी गैर का रिसाव हुआ है।
खबर है कि पेट, गले, आंख और शरीर के दूसरे अंगों में जलन की शिकायत के बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ, एक साथ इतनी तादाद में आए बीमार बच्चों से अस्पताल की सारी व्यवस्था फेल हो गईं। सारे बीएड फुल बताएं जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़, इस प्राइवेट स्कूल का नाम सरस्वती शिशु मंदिर है। कुछ लोगों का कहना है कि प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण बच्चों की हालत बिगड़ी। फिलहाल बीमार बच्चों में 30 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।