PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आधार जरूरी
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप को आधार दिखाना पड़ेगा । पटना विश्वविद्यालय में मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा मरीजों की भर्जी में आधार कार्ड को जरुरी करने के बाद उठाया गया है। टेलीग्राफ की ख़बर के मुताबिक शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी कार्यक्रम का अनुग्रह करेंगे।
विश्वविद्यालय की उपकुलपति डोली सिन्हा के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों की संख्या सीमित की जाए। इस कार्यक्रम में केवल पोस्टग्रेजुएट छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स को ही आने की अनुमति होगी, जिसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक जो भी पोस्टग्रेजुएट छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स छात्र संगठन से जुड़े होंगे उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी क्योंकि विश्वविद्यालय को संदेह है कि वे किसी प्रकार की परेशानी खड़ा कर सकते हैं। इनके अलावा अंडरग्रेजुएट छात्रों में केवल उन्हीं को कार्यक्रम में शामिल होने दिया जाएगा जो कि नेशनल कैडट कॉर्पस और नेशनल सर्विस स्कीम से जुड़े होंगे।