महिंद्रा ने लखनऊ में लॉन्च की अपडेटेड एसयूवी KUV100 NXT
लखनऊ: महिंद्रा ने लखनऊ में आज अपनी अपडेटेड एसयूवी KUV100 NXT लॉन्च कर दी है. के2 वेरियंट्स के साथ ‘केयूवी 100 एनएक्सटी’ की कीमत 4,45,405 लाख (एक्स-शोरूम लखनऊ’ ) से आरंभ होती है| तकनीकी रूप से केयूवी100 हैचबैक है और महिंद्रा ने फिर से इसे सबसे छोटी एसयूवी का नाम दिया है. भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी इग्निस और ह्यूंदैई आई10 से होगा.
इंजन की बात करें तो कंपनी ने KUV100 NXT में 1.2-लीटर इंजन लगाया है जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है. कार का पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 82 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस कार को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया है. डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.2-लीटर का इंजन लगा है जो 77 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग्स और स्टैंडर्ड एबीएस दिया गया है. महिंद्रा इस कार के 5 साल की एक्टेंडेड वॉरंटी भी मुहैया करा रही है.
कार में हुए बदलावों नई ग्रिल के साथ बदले हुए नए फ्रंट बंपर, नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल चेंबर हैंडलैंप्स, डुअल बैरल क्लियर लैंस टेललैंप्स, नया टेलगेट, नए इलैक्ट्रिक फोल्डेबल ओवीआरएम दिया गया है. इसके साथ ही कार में जीपीएस नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, ब्ल्यूसेंस मोबाइल एप, इलैक्टॉनिक टैंपरेचर कंट्रोल, इलैक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट, माइक्रो हाईब्रिड टैक्नोलॉजी के साथ ईको और पावर मोड भी दिया गया है. महिंद्रा ने केयूवी100 एनएक्सटी में नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
नई ‘केयूवी 100 एनएक्सटी’ के नए फीचर और अपडेट्स
- नए आक्रामक फ्रंट ग्रिल
- सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ नए मस्कुलर फ्रंट और रियर बम्पर
- व्हील क्लैडिंग के साथ नई व्हील आर्क
- नई शक्तिशाली बॉडी-लाइन
- टेल-गेट का नया डिजाइन
- ब्लेक बैजल्स सराउंडिंग के साथ नए फोग लैम्पस
- सनग्लासेस से प्रेरित एलईडी डीआरएल के साथ ड्यूल चैम्बर हैडलैम्पस
- नए 38.1 सेमी (15 इंच) डायमंड कट ड्यूल टोन अलॉय
- साइड-टर्न इंडीकेटर्स के साथ नए ओआरवीएम
- नई इंट्रीगेटेड रुफ रेल्स
- नई डोर व सिल क्लैडिंग
- नए डबल बैरल क्लियर लेंस टेल लैंप
- एयरो कॉर्नर के साथ नए एयरोडायनेमिक स्पेलर
उन्नत तकनीक से जुडी खूबियां
1. यूएसबी, ऑडियो, इमेज और वीडियो प्लेबैक के साथ नया 17.8 सेंटीमीटर (7 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
2. नया जीपीएस नेविगेशन
3. नया इलेक्ट्रॉनिक टैम्परेचर कंट्रोल पैनल
4. टर्न-इंडीकेटर्स नए इलेक्ट्रोनिक्ली फोल्डेबल ओआरवीएम
5. नई इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेट टेलगेट लैच
6. नई इंटेलीपार्क- रिवर्स पार्किंग असिस्ट सेंसर
7. वॉइस अलर्ट के साथ नई चालक सूचना प्रणाली
8. रिमोट बूट ओपनिंग की
9. नया गियर शिफ्ट अलर्ट
इंजन में परिवर्तनः
शानदार और सुरुचिपूर्ण ड्राइविंग के लिए नई इंजन माउंट टेक्नोलॉजी।
प्रीमियम और आलीशान इंटीरियरः
1. नया स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर
2. सीट में नया फ्रेबिक, डिजाइन और कलर
3. पहले से बेहतर सीट बोलस्टर
4. न्यू क्लस्टर जगमगाहट
5. नया सेंटर कंसोल डिजाइन