महिलाओं पर की गयी टिप्पणी वापस लें राहुल: आनंदीबेन
अहमदाबाद: गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगे और अपने शब्द वापस लें.
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन महिलाओं के लेकर आरएसएस पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने महिलाओं के आरएसएस की शाखा में मौजूदगी पर सवाल उठाया था.
राहुल ने अपने संबोधन में कहा, 'बीजेपी की सोच है कि जब तक महिला चुप रहे, कुछ न बोले तब तक वह ठीक है. लेकिन जैसे ही महिला ने मुंह खोला उसे चुप करवाओ. आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं. कभी शाखा में महिलाओं को शॉर्ट्स में देखा है? मैंने तो नहीं देखा.'
आनंदी बेन ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात की महिलाओं का अपमान किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने जो बोला है कि आरएसएस की सभाओं में महिलाएं शॉर्ट्स पहनकर नहीं जातीं. मुझे इतना ही पूछना है कि क्या आपकी दृष्टी ऐसी ही है, क्या कांग्रेस की दृष्टि ऐसी ही है. क्या आप महिला के सामने ही देखते रहते हो कि उसने क्या पहना है और क्या नहीं पहना है. ये गुजरात की महिलाओं का अपमान किया है आपने. आप वो शब्द अब वापस लो, महिलाओं से माफी मांगो, नहीं तो पूरे गुजरात की महिलाएं इकट्ठी हो जाएंगी और गुजरात में रही सही सीट भी आप खो दोगे.'