नहीं बदलेगा AMU और BHU का नाम : मुख्तार अब्बास नकवी
नई दिल्ली: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से ‘हिन्दू’ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ‘मुस्लिम’ शब्द हटाने की यूजीसी पैनल की सिफ़ारिश को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने खारिज कर दिया है। यूजीसी पैनल ने दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों के धर्मनिरपेक्ष मानकों को बनाए रखने के लिए हिंदू और मुस्लिम शब्दों को हटाने के लिए कहा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम शब्दों का साम्प्रदायिकता से कोई लेना देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूजीसी पैनल की रिपोर्ट की सिफारिश को खारिज करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब केवल हिंदू-मुस्लिम शब्द नहीं है। लोगों को इस बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए। वहीं कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित कहते हैं कि हिन्दू-मुस्लिम शब्द देश की कल्चर का हिस्सा है। इसे सांप्रदायिकता के साथ जोड़ना गलत है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में यूजीसी के ऑडिट में यह सुझाव दिया गया था कि मुस्लिम विश्वविद्यालय से ‘मुस्लिम’ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ‘हिंदू’ शब्द को हटा दिया जाना चाहिए।