आशीषकुमार श्रीवास्तव बने पीएनबी मेटलाइफ नए MD और CEO
देश की अग्रणी बीमा कंपनियों में से एक पीएनबी मेटलाइफ ने आज आशीषकुमार श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की, जो देश में पीएनबी मेटलाइफ के कारोबार के सभी पहलुओं के लिए उत्तरदायी होंगे। इंडस्ट्री में लगभग 25 वर्षों की एक पुख्ता पहचान रखने वाले श्रीवास्तव को अनेक क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है, जिनमें रणनीतियां बनाना, मानव संसाधन, परियोजना प्रबंधन और संचालन, बुनियादी ढांचा, प्रशासन और संचार जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।
पीएनबी मेटलाइफ के बोर्ड चेयरमैन श्री क्रिस टाउनसेंड कहते हैं, ‘आशीष एक अनुभवी और सम्मानित अग्रणी हैं जो पीएनबी मेटलाइफ में हमारी टीम का नेतृत्व करने के लिए एक उत्कृष्ट पसंद हैं। बोर्ड और शेयरधारकों को कंपनी के प्रदर्शन और क्षमता में विश्वास है और वे मानते हैं कि पीएनबी के व्यापक नेटवर्क और मेटलाइफ की वैश्विक रणनीति का संयोजन यह सुनिश्चित करता है कि हम इस तेजी से बढ़ते बाजार में अवसरों पर कब्जा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’
अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए आशीषकुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस बात की खुशी है कि मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा गया है और अब मैं हमारे कारोबार को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए उत्साहित हूं। हमें विश्वास है कि हम कारोबारी मार्ग पर आगे बढने के साथ विकास के लिए नए अवसरों की तलाश करते हुए बाजार में अपनी ताकत को और मजबूत करेंगे।’
आशीषकुमार श्रीवास्तव वर्ष 2013 में मानव संसाधन प्रमुख के रूप में पीएनबी मेटलाइफ में शामिल हुए और इसके बाद 2015 में उन्होंने दुबई में मेटलाइफ मध्य पूर्व और अफ्रीका (एमईए) क्षेत्र के लिए मानव संसाधन का पदभार संभाला था। पीएनबी मेटलाइफ में शामिल होने से पहले आशीष एचएसबीसी केनेरा ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में निदेशक मंडल के सदस्य रह चुके हैं।