मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला PM नहीं देखा: राज ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र: मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने महारैली की। राज ठाकरे ने सरकार को रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा।
ठाकरे का कहना है कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छे दिन लाने का वादा किया था।
उनके दावों के चलते लोगों ने उन्हें बहुमत दिया कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन ये सब जुमलेबाजी निकली। कांग्रेस सरकार में जो हालात थे बीजेपी के राज में भी वैसे ही हैं। कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अहमदाबाद में बुलेट ट्रैन के शिलान्यास पर उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन के बारे में घोषणा की थी तब ही मैं इनकी नीयत समझ गया था।
मुंबई से बुलेट ट्रेन में अहमदाबाद जाकर क्या लोग ढोकला खायेंगे? अहमदाबाद से अच्छा ढोकला तो मुंबई में मिलता है।
बहुत ही तीखे स्वर में उन्होंने कहा कि मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा। जो पहले कुछ बोलता है और बाद में कुछ और करता है।
पीएम मोदी ने नोटबंदी, मेक इन इंडिया जैसे प्रयोग करके देश को खड्डे में डाल दिया है। तीन साल बर्बाद कर दिए।