कंगना के दावों पर ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर निकाली भड़ास
नई दिल्ली: हाल ही में ऋतिक रौशन ने कंगना को एक लीगल नोटिस भेजा है वहीं आदित्य पंचोली ने भी कंगना के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज कराया था।
काफी वक्त से बॉलीवुड गलियारे में कंगना-ऋतिक रोशन कॉन्ट्रोवर्सी के चर्चे हो रहे हैं। अब तक कंगना ऋतिक रौशन पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। वहीं उन्होंने ऋतिक के साथ-साथ आदित्य पंचोली, करण जौहर और अध्ययन सुमन को भी लपेटे में लिया। हाल ही में ऋतिक रोशन ने कंगना को एक लीगल नोटिस भेजा है वहीं आदित्य पंचोली ने भी कंगना के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज कराया था। वहीं अब ऋतिक पहली बार कंगना के मामले में कुछ बोलते हुए नजर आए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से ऋतिक रोशन ने अपनी बात रखी है। उन्होंने गुरुवार 4 अक्टूबर को तीन पेज के पिक्चर ट्वीट किये जिसमें उन्होंने कहा,’जो भी हो रहा था मैं उसे लगातार इग्नोर कर रहा था। मुझे लगता है, रिएक्शन देने से अच्छा इग्नोर करना सही है। अपनी डिग्निटी को बचाना जरूरी है। यह तरीका ज्यादा अच्छा है। मीडिया इससे और खेल रही है, वह इसे जाने नहीं देना चाहता।’
ऋतिक आगे लिखते हैं, ‘सच यह है कि मैं इस लेडी से कभी नहीं मिला। हमने साथ में काम जरूर किया है। लेकिन हम प्राइवेट में कभी नहीं मिले। प्लीज समझिए मैं कोई ‘गुड बॉय’ इमेज बनाए नहीं बैठा हूं। मैं अपने फॉल्ट से अवेयर हूं, मैं भी इंसान हूं। मैं बल्कि खुद को प्रोटेक्ट कर रहा हूं, इन चीजों से जो बहुत सीरियस, सेंसिटिव और डिस्ट्रैक्टिंग हैं।’ वहीं मेल को लेकर ऋतिक पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए वह लिखते हैं, ‘3000 मेल मैने खुद को करे, साइबर क्राइम डिपार्टमेंट इस बारे में कुछ ही दिन में सारी जांच पड़ताल कर लेगा और पूरी कहानी सबके सामने आ जाएगी। मैंने अब तक अपना लैपटॉप और फोन तब साइबर सेल के हवाले कर दिया है लेकिन दूसरी पार्टी ने यह करने से मना कर दिया। इंवेस्टिगेशन बंद नहीं होगी। मैं इन 4 सालों मे बहुत हैरास हुआ हूं।’