भाजपा और RSS की सोच अल्पसंख्यक विरोधी है: सपा
लखनऊ: बीते दिनों यूपी के कई जिलों मे हुई हिंसक घटना पर समाजवादी पार्टी ने मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला है । सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा और RSS की सोच अल्पसंख्यक विरोधी है। , “उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक तनाव की आग में झुलस रहा है। एक दर्जन से ज्यादा जिलों में डर और दहशत का माहोल है है। समाज का हर तबका प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने प्रशासन और संघ कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है कि वे अल्पसंख्यकों को अपनी सनक का शिकार बनाएं।”
चौधरी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष स्तर से संरक्षण मिलने से पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर अराजकता का फ़ैल रही है। पिछले दो दिनों में प्रदेश में सांप्रदायिकता का जैसा उभार देखने को मिला है उससे प्रदेश के एक बड़े वर्ग में बेचैनी और आतंक व्याप्त है। कानून के तहत समाज के सभी वर्गो को अपने-अपने धार्मिक विश्वास के अनुसार जुलूस निकालने की आजादी है। भाजपा सरकार ने उस पर भी आघात किया। सत्तारूढ़ दल के समर्थक कानून के साथ खिलवाड़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।