नारद राय ने बसपा छोड़ी
बलिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय ने बसपा छोड़ने की घोषणा की। राय ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कोआर्डिनेटर निजी कंपनी के ‘कलेक्शन एजेंट’ के रूप में काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत ‘बहनजी’ से भी की, लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा।
मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रह चुके राय विधानसभा का पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था।
चुनाव के ठीक पहले वह सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह छोटे लोहिया, जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह यादव के लोग हैं। संघर्ष ही उनकी ताकत है।