विजय माल्या को फिर मिली बेल
नई दिल्ली: भारत के 'भगोड़े' कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार किया गया और इसके कुछ देर बार ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय माल्या को ईडी ने लंदन में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि एक बार पहले भी माल्या को गिरफ्तार किया था और उसके बाद वेस्टमिंस्टर की अदालत ने तीन घंटे बाद ही जमानत दे दी थी।
माल्या पर भारतीय बैंकों की 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे। उससे पहले उन्होंने यूएसएल के साथ डील की थी, जिसमें उन्हें कंपनी से हटने के एवज में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी और उस वक्त रही किसी भी 'पर्सनल लायबिलिटी' से वह मुक्त कर दिए गए थे। तबसे माल्या ब्रिटेन में है।