यूपी: गाय तस्करी के आरोप में तीन भाइयों की 2.5 करोड़ की सम्पतियाँ ज़ब्त
लखनऊ: UP पुलिस ने तीन मुस्लिम भाईयों की 2.5 करोड़ की संपत्तियों को गाय तस्करी के आरोप में जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। गैगस्टर अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने फरहान और उनके भाई, शारिक और सुबहान की संपत्ति को जब्त करने के लिए गांव के तहसीलदार को निर्देशित किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर तहसीलदार ने कई कृषि और शहरी क्षेत्रों में इन भाइयों द्वारा खरीदे गए भूखंडों पर अधिपत्य करने के लिए अभियान चलाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने बताया कि मियां सराय के निवासी फरहान गौ-तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्यिा हैं। इसनम पिछले पांच सालों में अवैध गतिविधियों चलते काफी बड़ी मात्रा में धन एकत्र किया है। पुलिस ने फरहान और उनके भाइयों को डीएम को सौंप दिया हैं।