नारायण राणे ने बनाई नई पार्टी
मुंबई: पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से नई पार्टी की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है, लेकिन बीजेपी की तरफ उनका झुकाव आज के बयानों में साफ नजर आया.
राणे ने शिवसेना पर तो जमकर हमला बोला, लेकिन बीजेपी के खिलाफ कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि शिवसेना को सिर्फ अखबारों और टीवी चैनलों ने जिंदा रखा हुआ है.
बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन के अंदर उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति बनाएगी और उसी में बीजेपी को समर्थन देने पर फैसला होगा. बुलेट ट्रेन पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बुलेट ट्रेन का विरोध नहीं करेंगे.