2 महीनों में तीसरी बार LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा
नई दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी की जेब पर फिर से बोझ पड़ने वाला है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की बढ़ोतरी के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।
इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1.50 रुपए का इज़ाफा हुआ है। बता दें कि अगस्त से लेकर अब यह तीसरी बार एलपीजी के दाम बढ़े हैं।
अब 14.2-kg का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 488.68 रुपये होगी, जो पहले 487.18 रुपए में मिलता था। इसके अलावा विमान ईंधन के दामों में भी इजाफा हुआ है, जिसका असर असर हवाई यात्रों पर पड़ सकता है। अगस्त से लेकर अब तक विमानों के ईंधन में भी यह तीसरी बार इजाफा हुआ है।