क्राइम ब्रांच ने शुरू की BHU विवाद की जाँच
एक दर्जन छात्र व छात्राओं को नोटिस
गोरखपुर: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हिंसा के मामले की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। जहां टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं, वहीं कई सुरक्षा कर्मचारी, बीएचयू प्रोटोकॉल बोर्ड और वार्डन सहित 10 से अधिक छात्र व छात्राओं को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के ज़रिये जांच टीम ने घटना की पूरी जानकारी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक लाठीचार्ज के समय घटना के आसपास के मोबाइल फोन को भी जाँच के रडार पर लिया गया है। इसके अलावा बीएचयू के नाम से फेसबुक पेज बनाने वालों को पुलिस तलाश रही है। स्कूल के हॉस्टल से पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है। वीसी के निवास पर तैनात पीएसी को भी हटा दिया गया है।