अर्निया सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर BSF को मिली सुरंग
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में एक सुरंग मिली है जिसे पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसपैठ के लिए प्रयोग किया जाता था। पिछले 15 दिनों से इसी इलाके से पाकिस्तानी सेनाएं गोलीबारी कर रही थी। सुरंग से सेना को हथियार, बैटरियां, खाने का सामान और शैंपू बरामद हुआ है। यह सुरंग ठीक उस सीमा के नीचे मिली है जो भारतीय क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए बनाई गई है। एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि इस सुरंग का निर्माण जम्मू में ‘त्योहारी सीजन में तबाही फैलाने’ के लिए बड़ी संख्या में आतंकियों को भारत में प्रवेश कराने के लिए किया गया था।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले सात महीनों में मिली यह दूसरी सुरंग है। इससे पहले सम्भा के रामगढ़ सेक्टर में सुरंग मिली थीं। बीएसएफ का अनुमान है कि इन सुरंगों का हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से बढ़े सीजफायर उल्लंघनों से जुड़ाव है।