लोगों को मारने के लिए रेलवे ही काफी, आतंकियों की ज़रुरत नहीं: राज ठाकरे
मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन रेल ब्रिज हादसे के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार को धमकी देते हुए कहा कि सरकार पहले रेलवे को दुरुस्त करे। वरना महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं लगने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंबई में बारिश हुई हो। क्या ये हादसा बारिश की वजह से हुआ है? हम 5 अक्तूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे। अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो अपने तरीके से हालात पर काबू पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें आतंकियों और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की क्या जरुरत है जब रेलवे ही हमारे लोगों को मारने के लिए प्रर्याप्त है।