मोदीजी चौराहे पर लोग आपका इंतजार कर रहे हैं: उद्धव ठाकरे
मुंबई: शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है। अब उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी के दौरान दिए गए उनके एक बयान को लेकर आड़े हाथ लिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मोदी जी आप कहां हैं, लोग आपका चौराहे पर इंतजार कर रहे हैं।
अपने मुखपत्र सामना में ठाकरे ने कहा, ‘मोदीजी ने खुद कहा था कि मुझसे अगर कोई भूल हो जाए तो आप जिस चौराहे पर कहेंगे मैं वहां आ जाउंगा।’
सामना में कहा गया है कि नोटबंदी एक बहुत बड़ी भूल थी। ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी खुद कह रहे हैं।
ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दिया है. अब सरकार को अपनी गलती मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदीजी अब चौराहे पर लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। कहां हैं आप?