मोदी सरकार में बढ़ा बीफ का कारोबार
नई दिल्ली: देश में भाजपा की सरकार सत्ता में आते ही मुस्लिमों और दलितों के खिलाफ हिंसक घटनाए लगातार बढ़ गयी हैं। जहाँ सरकार ने देश में गौ हत्या को रोकने के बड़े बड़े दावे कर रही है वहीँ दूसरी तरफ देश में मांस का कारोबार बढ़ता जा रहा है। ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जहाँ पिछले साल 16 लाख टनबीफ निर्यात किया था वहीँ इस साल 20 लाख टन बीफ निर्यात किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इस साल म्यांमार से जानवरों को आयत किया है।ओईसीडी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल 363000 टन बीफ निर्यात किया गया था। हालाँकि, इस रिपोर्ट में बीफ के प्रकार का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।
हालांकि इससे पहले भी ख़बरें और रिपोर्ट्स आती रही है कि देश की पांच सबसे बढ़ी कंपनियों के मालिक हिन्दू हैं। इस लिस्ट में अल कबीर का नाम सबसे ऊपर है जिसके मालिक सतीश ओर अतुल साभारवाल हैं। इसके बाद अरेबियन एक्सपोर्ट (सुनील कर्ण) एम् के फ्रोज़न फ़ूड (बिंद्रा) आता है।