अबू धाबी टेस्ट: चंडीमल का शानदार शतक, श्रीलंका ने बनाये 419 रन
अबू धाबी : पाकिस्तान ने श्रीलंका के पहली पारी में 419 रनों के जवाब में बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए हैं| शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका टीम 419 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए, समी असलम 31 जबकि शान मसूद 30 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं इससे पहले श्रीलंका टीम ने 4 विकेट पर 227 रनों के आगे खेलना शुरू किया| नैरोशन डिकोला और चंदीमिल ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की खूब खबर ली। चंडीमल ने अपने कैरियर का 9वां शतक बनाकर टीम की स्थिति को मजबूत किया। कप्तान चंडीमल ने नाबाद 155 रनों की पारी खेली , नैरोशन डिकोला भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 83 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने|
पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह, मुहम्मद अब्बास ने 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि हसन अली ने 2 शिकार किए और हारिस सोहेल ने एक खिलाड़ी को आउट किया।