पारस ने उतरे चार नए फ्लेवर में मिल्कशेक
लखनऊ, सितंबर, पारस मिल्क ने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक चार नए फ्लेवरों में मिल्कशेक की नयी रेंज बाजार में उतारी है। नयी ओमेगा -3 फैटी एसिड डीएचए, कैल्शियम व विटामिन डी युक्त पारस मिल्कशेक की यह रेंज ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिहाज से तो उत्तम है हीं साथ ही यह स्वाद में भी बेहतरीन हैं। पारस मिल्कशेक की नयी रेंज स्ट्राबेरी, बटरस्काच, वनिला और चाकलेट फ्लेवर में पेश की गयी है।
बच्चों, युवाओं और बड़ों को सेहत व स्वाद से भरपूर स्नैकिंग च्वाइस के साथ पारस मिल्कशेक की यह नयी रेंज उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों में उपलब्ध है। गौरतलब है कि वीआरएस फूड का ब्रांड पारस बीते कई सालों से उत्तर प्रदेश के लोगों को टोन्ड, डबल टोन्ड दूध व पनीर आदि उपलब्ध करा रहा है। पारस ब्रांड के नए मिल्कशेक के बारे में बताते हुए प्रचार व प्रर्दशनी प्रमुख दिवाकर सिंह ने कहा कि इनमें मौजूद डीएचए एक प्रकार का ओमेगा-3 फैटी एसिड है जो बच्चों के आंखों व दिमाग को मजबूत करता है साथ ही उनके व्यवहारिक ज्ञान की क्षमता का विकास करता है। वहीं इसमें मौजूद कैल्शियम दांतो व हड्डियों को मजबूत करने के लिए आवश्यक मिनरल है। पारस के नए मिल्कशेक की रेंज में मौजूद विटामिन डी-3 का सेवन बच्चों को हड्डी संबंधी बीमारियों से बचाव में मदद करता है।