गोरखपुर: पिछले सप्ताह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कथित छेड़छाड़ के खिलाफ छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के बाद रोयाना सिंह को यूनिवर्सिटी की चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है। बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला को इस पद पर नियुक्त किया गया है। रोयाना सिंह एनाटॉमी विभाग में बतौर प्रोफेसर यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। फ्रांस में पैदा हुईं सिंह यूनिवर्सिटी की महिला शिकायत सेल की चेयरपर्सन भी हैं। बता दें, ओएन सिंह ने यूनिवर्सिटी में हुए बवाल की ‘नैतिक जिम्मेदारी’ लेते हुए चीफ प्रॉक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बुधवार को महेंद्र सिंह को अंतरिम चीफ प्रॉक्टर बनाया गया था। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकायत की थी, लेकिन प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी तो छात्राएं धरने पर बैठ गईं। जिसके बाद उन पर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें कई लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

बनारस के स्थानीय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों की समस्या सुनी नहीं, वरना इसका समाधान आसानी से किया जा सकता है। वहीं यूनिवर्सिटी स्टाफ ने हॉस्टल में कथित तौर पर जबरन पुलिस की एंट्री कर छात्राओं और स्टाफ मेंबर्स के साथ मारपीट करने पर सवाल उठाए हैं।