दिलीप ट्रॉफी फाइनल: गोहिल, सूंदर की गेंदबाज़ी से इंडिया रेड की पोजीशन मज़बूत
अदनान अमीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नवनिर्मित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रौशनी में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी फाइनल के दुसरे दिन इंडिया रेड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है | दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर इंडिया ब्लू की टीम संघर्ष करती हुई नज़र आ रही है, टीम ने 181 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाज़ खो दिए हैं , टीम को फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी भी काफी रनों की ज़रुरत है |
पहली पारी में इंडिया रेड के 483 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू की शरुआत ठीकठाक रही | प्रारंभिक जोड़ी के रूप में उतरे ए आर ईस्वरन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एस भरत ने 51 रनों की साझेदारी निभाई , हालाँकि इस साझेदारी में रन बनाने की ज़्यादा ज़िम्मेदारी ईस्वरन ने उठाई, भरत का इस साझेदारी में योगदान केवल 08 रनों का रहा| वह आज के सफल गेंदबाज़ गोहिल का पहला शिकार बने| गोहिल के बाद मैदान में उतरे मनोज तिवारी अच्छी लय में दिख रहे थे मगर 25 रनों का निजी स्कोर बनाने के बाद वह भी गोहिल का शिकार बने , उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैच किया | कप्तान सुरेश रैना ने मैदान पर आये दर्शकों को काफी निराश किया और मात्र 1 रन बनाकर वह वाशिंगटन सूंदर की गेंद पर स्टंप हो गए | दीपक हूडा भी ईस्वरन का साथ ज़्यादा देर न निभा सके और 12 रन बनाकर गोहिल का तीसरा शिकार बने | उनके बाद उतरे ईशान किशन भी बिना खाता खोले वाशिंगटन सूंदर की गेंद पर पगबाधा घोषित किये गए | नाईट वाचमैन के रूप में उतरे जयदेव उनादकट ने ईस्वरन का अच्छा साथ दिया और टीम का स्कोर 123 से 181 तक पहुँचाया | स्टंप्स के समय ईस्वरन 87 और उनादकट 27 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे|
इससे पहले इंडिया रेड की टीम ने कल के स्कोर 5 विकेट पर 317 रनों के आगे खेलना शुरू किया | ईशान जग्गी व दलीप ट्रॉफी में पहला मैच खेल रहे तमिलनाडु के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने पारी आगे बढ़ाई। एक छोर पर वाशिंगटन तो जमे रहे पर दूसरे छोर पर ईशान जग्गी (30), विजय गोहिल (29), सिद्धार्थ कौल (06) और अशोक डिंडा (00) जल्दी आउट हो गए।
वाशिंगटन सुंदर शतक के करीब पहुंच कर चूक गए। अगर वह सफल हो जाते तो उनके प्रथम श्रेणी करियर का यह पहला शतक होता। पिछले रणजी सत्र में अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर की शुरुआत करने वाले वाशिंगटन सुंदर के आउट होते ही भारत रेड की पारी खत्म हो गई। उन्होंने 118 गेंदों पर छह चौकों व पांच छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। इंडिया रेड के टीम 483 रन बनाकर आउट हुई | इंडिया ब्लू की ओर से भार्गव भट्ट ने 154 रन देकर 4 और वाखरे ने ९५ रन देकर तीन विकेट चटकाए |