किसानों की अनदेखी कर रही है भाजपा सरकार: सचिन पायलट
कोटा :राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी के कारण एक किसान को फिर कर्जे के कारण आत्महत्या करनी पड़ी।
पायलट ने आज जारी बयान में कहा कि कोटा जिले के नौताड़ा मालियान गॉंव के किसान प्रेमचंद ने लहसुन की फसल के लागत के बराबर दाम नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से छलावा महसूस कर किसान आन्दोलन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश सरकार न किसानों के आन्दोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से कर्जमाफी के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की है जो किसानों को भ्रमित करने की सरकारी कवायद है।
उन्होंने कहा कि पंजाब, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में जहॉं भी सरकारों ने कर्जमाफी की घोषणा की है वहॉं कोई कमेटी नहीं बनाई है, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार ने किसान आन्दोलन को दबाने के लिए कमेटी गठन की नीति अपनाई है।