मायावती ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी
नई दिल्ली: बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज गुजरात चुनाव के लिए औपचारिक तौर पर अपनी पार्टी का चुनाव अभियान शुरू कर दिया।
बड़ोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी शासित गुजरात में दलितों को कोई भी अधिकार नहीं है। मायावती ने कहा कि आज बीजेपी दलितों की बात करती है, लेकिन आपको (गुजरात की जनता) बीजेपी के असली चेहरे को ज़रूर समझना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) दलितों का वोट पाने के लिए भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर ढ़ोंग करते हैं, जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी वडोदरा अंबेडकर स्मारक नहीं बनवाया।
मायावती ने कहा कि जब गुजरात में बसपा की सरकार होगी तो उना जैसी घटना कभी नहीं होगी और दलितों को पूरा सम्मान मिलेगा। बता दें कि पिछले साल जुलाई में तथाकथित गौरक्षकों ने उना में एक दलित परिवार पर हमला कर दिया था।
मायावती ने धमकी देते हुए कहा कि अगर हिंदू धर्म के शंकराचार्यों को दलितों के साथ भेदभाव करने से नहीं रोका गया तो वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी।