बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे जरदारी, परवेज मुशर्रफ का आरोप
इस्लामाबाद: बेनजीर भुट्टो की हत्या केस में भगोड़ा घोषित होने के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने नया खुलासा किया है।
परवेज मुशर्रफ ने आज दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ। आसिफ अली जरदारी बेनजीर भुट्टो और मुर्तजा भुट्टो की हत्या में शामिल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई हत्या होती है तो सबसे पहले ये देखना चाहिए कि उस मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसका हो रहा है।
इस मामले में मेरे पास खोने के लिए सब कुछ था, क्योंकि सत्ता तो मेरे पास थी और इस हत्या ने मेरी सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
बेनजीर की हत्या से सिर्फ एक ही शख्स को फायदा हो सकता था और वो हैं आसिफ अली जरदारी।
जब जरदारी पांच साल तक सत्ता में थे तो उन्होंने मामले की छानबीन क्यों नहीं कराई, जांच तेज क्यों नहीं की गई, क्योंकि वह बेनजीर की हत्या में शामिल थे।
गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ को हाल में ही पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के मर्डर केस में भगोड़ा करार दिया गया है।